Sujeet Kumar IAS appointed Mission Director- UPSRLM, UP

ad
Sujeet Kumar IAS
Sujeet Kumar IAS

Shri Sujeet Kumar IAS (Uttar Pradesh 2010) presently awaiting for the posting (APO) has been appointed as Mission Director-  Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission (UPSRLM), Uttar Pradesh Government.

Indian Bureaucracy Dot Com wishes Shri Sujeet Kumar the very best.

1 Comment

  1. सेवा मे
    दिनांक .28/10/2022
    UPSRLM मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश
    विषय /सामुदायिक शौचालय पर केयर टेकर के पद पर कार्यरत होने के बाद भी समय पर मानदेय ना मिलने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र
    महोदय
    सविनय निवेदन है कि हम प्रार्थिनी उजाला आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम,गोन्हाताल पूर्वी ,विकास खण्ड, बांसी जनपद, सिद्धार्थ नगर , समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी w/o सुवास जो कि सामुदायिक शौचालय में केयर टेकर के पद पर 20/06/2021से कार्यरत है , और हमे आज दिनाक़ 25/10/2022तक केवल एक बार 27000रुपए जो कि एक साल पहले 15/07/2021में हमे प्राप्त हुआ था। उसके बाद अभी तक हमे ना तो हमारा मानदेय जो कि 6000रु प्रति माह और ना ही हमे समुदायिक शौचालय के संचालन के लिए जो 3000रु हमे हर महीने मिलना चाहिए कुल 9000रु प्रति माह वह प्राप्त नहीं हुआ है । हमने समुदायिक शौचालय का संचालन दिनांक 30/09/2022तक अपने जमा पूजी से किया है। इसकी सूचना हमने अपने गांव के प्रधान जी श्रीमति सत्यावती एवं अपने ग्राम पंचायत के सचिव श्री देवदत्त चौधरी जी और ब्लॉक पर ,विकास खण्ड अधिकारी, एवं ,पंचायत सहायक अधिकारी जी को लिखित रूप मे 8बार अवगत कराई थीऔर हमने अपने जिले पर DCNRLM श्री योगेन्द्र लाल भारती जी को भी लिखित रूप में अवगत करवाया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया । हमारे द्वारा किए गए कार्य का मानदेय हमे अभी तक नहीं दिया गया है।अतः महोदय आप से निवेदन है कि जो रुपए हमने अपनी जमा पूंजी से निकाल कर सामुदायिक शौचालय का संचालन किया है और जो हमारा मानदेय अभी तक हमे प्राप्त नहीं हुआ है, कृपया आप हमें हमारा रुका हुआ मानदेय उपलब्ध कराने की कृपा करे। और हमे हर माह समय समय पर हमारा मानदेय उपलब्ध कराएं जानें की भी कृपा करें , ।आप की अति कृपा होगी।
    हमे सामुदायि शौचालय में केयर टेकर के पद पर कार्य करते हुए 16माह हो चुके हैं। और हमारा मानदेय एक लाख सत्रह हजार रूपए /117000/का भुगतान रोक कर रखे हुए हैं भुगतान नहीं कर रहे हैं ।
    नोट/हमारे द्वारा पूर्व में 02/09/2022 को CDO साहब जी के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है
    प्रार्थनी
    समुदायिक शौचालय केयर टेकर
    लक्ष्मी देवी
    ग्राम एवं/ग्राम पंचायत/गोनहाताल पूर्वी
    पोस्ट/सिशानिया, थाना, बांसी, विकास खण्ड बांसी, सिद्धार्तनगर
    Pin code,272152
    ग्राम पंचायत सचिव श्री देवदत्त चौधरी contect number
    Mob/ 6307855262

Leave a Reply