M Ravi Kiran IPS posted as IGP- South Range, Rewari, Haryana

ad
M Ravi Kiran IPS
Dr M Ravi Kiran IPS

Shri M Ravi Kiran IPS (Haryana 1996) presently Director of Investigation in HHRC, Chandigarh with additional charge of IG, SVB has been transferred and posted as IGP, South Range, Rewari.

Indian Bureaucracy Dot Com wishes Shri M Ravi Kiran the very best.

3 Comments

  1. सेवा में

    श्रीमान पुलिस महानिदेशक,
    हरियाणा पुलिस पंचकुला

    विषय :- पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस थाना शहर महेंद्र गढ़ के दवारा राकेश पुत्र होशियार सिंह गाव माजरा खुर्द के केस नम्बर 0171/16-04-2021 के सुसाइड नोट के मिलान के सही पाए जाने के बाद भी अपराधियो को गिरफ्तार न करके , अपराधियों का साथ देने पर और शिकायत पक्ष को डराने धमकाने पर , पुलिस महानिदेशक रेवाड़ी हरियाणा व गृह मंत्री श्री अनिल विज से न्याय पाने हेतु प्रार्थना पत्र

    महोदय ,
    उपरोक्त संदर्ब में यह अवगत करवाया जाता है की स्व राकेश पुत्र होशियार सिंह गाव माजरा खुर्द जिला Mohinder Garh हरियाणा का स्थाई निवाशी था जिसने आत्म हत्या दिनांक 16/04/2021 को इसके गाव के ही निवासी धर्मा उर्फ़ धर्मवीर पुत्र टेकराम गांव माजरा खुर्द तथा महेंद्र सिगड़ी राजपुत निवासी के द्वारा मानसिक प्रताड़ना के बाद दवाब में आकर अंजाम दिया जिसका खुलाशा उसने अपने सुसाइड नोट में किया है ( छाया प्रति सल्गन ) i महोदय मै अपना दुःख चन्द पंक्तियों के माध्यम से अवगत करवाना चाहता हू ।
    1 मृतक के परिवार में पीछे उनकी धर्म पत्नी श्री मति पूनम देवी ,पुत्र साहिल ( 15 वर्ष ) व उनके बूढ़े पिता होशियार सिंह है तथा इसके दो छोटे भाई अलग रहते है राकेश अपने परिवार का एक इकलोता कमाने वाला था जिसने माह जनवरी 2021 में माजरा खुर्द के ही निवासी धर्मा उर्फ़ धर्मवीर पुत्र टेकराम तथा महेन्द्र सिगड़ी राजपूत निवासी से एक ट्रक नंबर संख्या RJ 32 GC 3480 ख़रीदा था i
    2. उपरोक्त ट्रक का सौदा राशी 8लाख में तय हुआ था जिसकी कीमत राशी 3 लाख 50 हजार उपरोक्त मालिको को ट्रक सुपुर्दगी के समय ही दे दिया था तथा शेष बची हुई राशी को किश्तों में 1 वर्ष में भरने के लिए रजामंदी हुई थी तत्पश्चात स्व राकेश राकेश पुत्र होशियार ने ट्रक सुपुर्दगी के बाद से ही क़िस्त भरना सुरु कर दिया था जो की जनवरी से मार्च अप्रैल माह 2021 तक तीन किस्तों को 47500 रुपये के हिसाब से चुकाया भी गया है
    3. उसके बाद उपरोक्त मालिको ने जबरदस्ती समय से पहले मार्च 2021 में ही रूपये चुकाने के लिए दवाब बनाना शुरु कर दिया उपरोक्त मालिकों ने मार्च महीने के बीच मे ही ट्रक संख्या RJ 32 GC 3480 की चाबी छिन ली , जब चाबी छीनी गई तब ट्रक कच्चे माल टायर का भरा हुआ था ओर ट्रक 8 से 9 दिन तक गांव की चौपाल के सामने खड़ा रहा पर धर्मवीर पुत्र टेकराम तथा महेंद्र ने ट्रक की चाबी नही दी , माल न पहुंचने के कारण ओर गांव में बदनामी ना होने के डर से राकेश की पत्नी पूनम ने अपने मायके से 150000 (1.50 लाख) रुपये मंगवा कर , अपने भाई , अपने पुत्र साहिल व अपने पति राकेश के सामने 1.50 लाख रुपये धर्मवीर पुत्र टेकराम को दिया और बाकी बचें हुए रुपये जनवरी2022 में देने को कहा तब उन्होंने गाड़ी की चाबी दी और राकेश माल ली डिलिवरी दे कर आया ,
    4 कच्चे माल की कीमत धर्मबीर पुत्र टेकराम के खाते में आ गई तो राकेश ने उन से रुपये मांगे तो धर्मबीर पुत्र टेकराम ने रुपये देने से मना कर दिया और पेट्रोल पंप वाले को कह कर गाड़ी की चाबी छीनवा ली और उसको धर्मबीर पुत्र टेकराम व महेंद्र सिगड़ी राजपूत ने धमकी दी कि या तो बचें हुए रुपये दे या गाड़ी को भुला दे और उसके साथ मार पीट किया । 15 अप्रैल 2021 को राकेश अपने पुत्र साहिल को साथ ले कर ट्रक की चाबी लेने गया तो धर्मबीर पुत्र टेकराम ओर महेंद्र , राकेश को मारने दौड़े पर राकेश का पुत्र साहिल राकेश को बचा कर ले आया और जिसका परिणाम 15 अप्रैल की रात को राकेश पुत्र होशियार सिंह ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली और राकेश की जेब से एक सुसाइड नॉट मिला ।
    इस संदर्ब में इनके बूढ़े पिता होशियार सिंह गाव माजरा खुर्द ने प्रथम सुचना रिपोर्ट संख्या 0171 /16-04-2021 थाना – CITY MAHINDER GARJH में दर्ज करवाई थी । लेकिन अब सुसाइड नोट का मिलान होने पर भी पुलिस कोई कारवाही नहीं कर रही हैं । तथा दोषी सरेयाम खुल्ले घूम रहे है इस संदर्ब में पुलिस अधीक्षक जिला महिंदर गढ़ को भी लिखित में कारवाही करने हेतु आवदेन किया जा चूका है लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई

    इस संदर्ब में आपसे हाथ जोड़कर विनती है की दोषियों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी करवाई जाये ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके i
    मृतक का आश्रित परिवार उचित कार्यवाही नहीं होने पर मानसिक रूप से बहुत ही परेशान है

    प्रेषित :- पार्थी
    1. गृह मंत्री हरियाणा सरकार
    2. महानिरक्षक रेवाड़ी ,हरियाणा होशियार सिंह पुत्र सुखदेव
    3. पुलिस अधीक्षक जिला महेंद्र गढ़ माजरा खुर्द , जिला महेंद्र गढ़
    4. Acp महेंद्र गढ़ हरियाणा
    मोबाइल नंबर 7015362467

  2. सेवा में
    श्रीमान माननीय पुलिस आयुक्त साहब
    एडीजीपी साहब

    s.p साहब पलवल पुलिस
    ‌‌
    विषय: गदपुरी थाना जिला पलवल: s.h.o दीप चन्द, a.s.i लछमन,दृगपाल रावत और यशपाल रावत,महेन्दर s.p.o ,तन्नू a.s.i दो पुलिस वाले जिनका मैं नाम नहीं जानती उनकी सकल मुझे याद है इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने बारे।
    श्रीमान जी
    निवेदन है कि मैं नितिन कुमारी पत्नी टेक चंद हाल निवासी गांव असावटी नजदीक mvm स्कूल के पास दिनांक 29/1/2023 को सुबह मनिषा रोते हुए मेरे घर पर आई और बोली दीदी जल्दी चलो मेरे पति योगेश को मार रहे है मैं अपने पति टेकचंद के साथ मनिषा के घर गई तो योगेश अपने घर के बाहर खडा था और उसकी मकान मालिक रानी ने अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था तो मेरे पति ने अपने फोन से डायल 112 पर फोन किया और पुलिस बुला ली पुलिस ने आकर अपने सामने मनिषा और योगेश की मकान मालिक रानी व उसके लड़के और एक अन्य लड़कों को घर से निकाल कर अपने साथ और योगेश मनिषा को थाना गदपुरी ले गए थाने में जातें ही रानी ने sho दीप चन्द की दृगपाल रावत और यशपाल रावत से फोन पर बात करवाई उसके बाद मैं और मेरे पति थाने पहुंचे तो वहा पर मनिषा रोते हुए बहार आई और बोली कि वो पुलिस वाले योगेश को मार रहे हैं जेसे ही मेरे पति और मैं योगेश को देखने गये तो लक्ष्मन सिंह, asi ने मेरे पति और मुझे मनिषा योगेश हम चारों को एक कमरे में बंद कर दिया और हमें सुबह 9 बजे से थाने के कमरे में बंद कर दिया उसके बाद हमारे से दीप चन्द sho साहब और लक्ष्मन asi हम पर फैसला करने का दबाव बना रहे थे तो मेरे पति ने साफ साफ मना कर दिया तो इतने में दीप चन्द sho साहब ने गुस्से में आ कर बोले ला लठ मैं बनाऊ इस चमार ने वकील और सामने खड़े हो कर दो पुलिस वालों से मेरे पति को बहुत बुरी तरह जमीन पर बिठा कर घुटनों से मारा और मेरा मौबाइल फोन और हमारे से 2700 रुपए छिन लिये और सुबह 9 बजे के आए हमसे 2:30 बजें हमारे से एक शिकायत लिखवा कर ली और फिर एक पुलिस वाले को फिर भेज दिया जिसका नाम महेन्दर spo था उसने आते ही मेरे पति से कहा कि किस कैस में हो और मेरे पति के बाल पकड़ कर उनमें 5-6 घूसे मारे उसके बाद रात को 9 बजे हमें पता लगा कि उल्टा हमारे ऊपर ही मार पीट और मेरे पति और देवर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया फिर मैंने कहा सर हम सुबह 9 बजे से थाने में आपने हमें बंधी बना रखा है हम मिडिया को बुलायेंगे और ऊपर तक जायेंगे इतने मेंsho साहब ने व तन्नू asi से मुझे और मनिषा को पिटवाया और हमे जाति सूचक शब्द कहे और गंदी गंदी गालियां देने लगे दीप चन्द हमें बोलने लगा कि कुतिया चमारिया सालियों ने सुबह से ड्रामें मचा रखे हैं मार चमरियों की गांड़ पर लात और भगा सालियों को उसके बाद sho ने मेरे पति और देवर योगेश को जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर पता नहीं कहां ले गये उसके बादsho दिप चन्द ने 112 कि गाड़ी बुलाई और मुझे जबरदस्ती अपनी गोद में उठा कर गाड़ी में फैंक दिया और वैसे ही मनिषा के साथ किया गोद में उठाया था तो दिप चन्दsho ने ऐसी बदतमीजी हरकत की जो मैं शिकायत में नहीं लिख सकती हूं। सहाब हमारे साथ ही मार पीट और छेड़छाड़ की और जबरदस्ती की और मेरे पति ने अपने फौन से डायल 112 पर फौन करके पुलिस बुलाई पुलिस ने घुद आ कर मकान मालिक के घर का दरवाजा खुलवाया और मेरे पति और हम सब को ही छेड़छाड़ और लड़ाई झगडे का आरोपी बना दिया ना तो गदपुरी थाने के किसी पुलिस वाले ने हमारा मेडिकल करवाया और दिप चन्द ने मुझे जबरदस्ती अपनी गोद में उठाते हुए मेरे साथ असलिल हरकत की और थाने में वीडियो कैमरे भी लगें हुऐं है कैमरे भी बन्द कर दिये थे साहब गदपुरी थाने में गुंडाराज है। दीप चन्दsho , लछमन asi, तन्नू asi महेन्दर spo और दो पुलिस वालों जिनका मैं नाम नहीं जानती ऊनकी सकल मुझे याद है दृगपाल रावत और यशपाल रावत विधायक के भाई के कहने पर हमारे दो आदमियों को हवालात में बंद कर दिया और उन लोगों को छोड़ दिया ये हमें बात-बात पर जाति सूचक शब्दों से बोल रहे थे। सर हमारे ऊपर जो 37 मुकदमा लगाया है इसकी ऊच अधिकारीयों से जांच कराई जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हमें न्याय दिलाया जाएं। और f.i.r.n0 38 में आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं कि हैं और ना ही कोई कार्रवाई हमने आला अधिकारियों को शिकायत कि मगर हमारी सारी शिकायत दबा दी गई है। दो बार हम s,p साहब से भी मिल लिये 2 बार डीएसपी अनिल कुमार जी से मिल लिये मगर हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही
    मेरे यही ब्यान माने जाये

    प्रार्थी
    नितिन कुमारी
    दिनांक 13/2/2023 नितिन कुमारी
    9811772744

Leave a Reply