Jal Shakti celebrates 7th International Day of Yoga

ad
Over 3.5 lakh Water Conservation Measures taken up in a single month as nationwide Jal Shakti Abhiyan
Over 3.5 lakh Water Conservation Measures taken up in a single month as nationwide Jal Shakti Abhiyan

PIB News Update: The Union Minister of Jal Shakti, Shri Gajendra Singh Shekhawat,on the occasion of 7th International Day of Yoga today, said that we should be proud to belong to a country that has given the world this science and tool of well-being. Congratulating everyone on the occasion, the minister urged all to “Make Yoga a part of your fitness regime especially in these times of the pandemic.”

 

Talking about the New App that has been launched today, the Union Minister said that “योग की शक्ति को विश्व भर में प्रसारित करने के लिए सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत द्वारा विश्व को mYogaऐप का उपहार दिया गया है।इस ऐप में योग प्रशिक्षण के विडियो उपलब्ध होंगे। इससे दुनिया भर में योग का विस्तार होगा।“

 

Image

In a Tweet the Union Jal Shakti Minister said “कोरोना काल में योग, प्राणायाम की भारतीय संस्कृति ने रोगियों की संक्रमण से लड़ने में परिणाम अर्जित करती सहायता की। नियमित योगाभ्यास से शारीरिक व मानसिक स्वस्थ संभव हुआ।“

He further added “योग विद्या विश्व में भारत की पहचान बन गई है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं!”

 

The Minister of State for Jal Shakti Shri Rattan Lal Kataria also congratulated all on the occasion of Yoga Day. He said “भारत की संस्कृति की अमूल्य विधा योग, विश्व का कल्याण कर रही है जो वर्षों के अनुसंधान के पश्चात हमारे ऋषियों, महर्षियों, योग गुरुओं ने पूरे विश्व को दी है। आइए इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम मानसिक-आत्मिक शांति व शारीरिक शक्ति हेतु नित्य योगाभ्यास का संकल्प लें।”

The MoS participated in a Yoga event in Panchkula.  He said “7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर Red Bishop पंचकूला में भाग लिया.करें योग, रहें निरोग”

“इस योग दिवस के अवसर पर आइये हम सब मिलकर अपने जीवन में नियमित रूप से योग को अपनायें, स्वस्थ जीवन की रचना करें एवं कोरोना रुपी राक्षस का डटकर सामना करें।“ #InternationalYogaDay2021

Image

 

The Ministry of Jal Shakti, on its twitter handle said क्या आप जानते हैं कि #जल योग हमारी हड्डियों, मस्तिष्क और हृदय को मज़बूत बनाने में विशेष भूमिका निभाता है?

Other Tweets

 

Be the first to comment

Leave a Reply