Meghna Yadav IPS appointed DCP- Shahdara, Delhi Police

ad
 Meghna Yadav IPS
 Meghna Yadav IPS

Ms Meghna Yadav IPS (AGMUT 2007) presently awaiting on posting in Delhi Police, has been appointed as DCP, Shahdara district, Delhi Police.

Indian Bureaucracy Dot Com wishes Ms Meghna Yadav the very best.

4 Comments

  1. मान्यवर
    प्रणाम
    यह पत्र हम लोग (घोंडली , शास्त्री पार्क, गली नंबर ४ और गली नंबर २ , चन्दर नगर,कृष्णा नगर , दिल्ली-११००५१ के निवासियों की तरफ से है हमारे एरिया के विआधायक डॉ. बग्गा जी है. हम सब लोग यहाँ के गुजर लोगो के आतंक से परेशान है इन लोगो के पास १५० से ज्यादा गाये है जो सारा दिन इन दोनों गलियों में छोड़ देते है और सारा दिन गली के लोग परेशान होते रहते है सारी गली में गोबर ही गोबर होता है और गन्दगी होती है जो भी कोई उनसे कुछ कहता है उनको ये लोग मारते है कई लोगो ने तो घर छोड़ दिया है कुछ दिन पहले किसी ने कंप्लेंट करि थी तो उसके घर पर जाकर उसे मारा और धमकी दी की पुलिस में कंप्लेंट करोगे तो रहना मुश्किल कर देंगे वो लोग कहते है जितनी कंप्लेंट करनी है कर दो हम तो मंथली पैसे देते है म्युनिसिपल कारपोरेशन में महीना जाता है पर रात को यह लोग गली नंबर ४ में सारी गायें छोड़ देते है पूरी गली को तबेला बना दिया है हम लोग बहुत परेशान हो गए है बग्गा जी को कई बार कहा पर वो कहते है कुछ नहीं हो सकता इनकी सेटिंग है कारपोरेशन में .इसका कुछ निवारण करवा दीजिये नहीं तो धीरे धीरे सब को यहाँ से जाना पड़ेगा कोई अपना नाम नहीं लेता क्यों की यह लोग मारते है इसलिए ये पत्र सब की तरफ से है प्लीज आप लोग जल्दी कुछ करवा दीजिये

    हमारे एरिया का जो कौन्सेल्लोर है दीपक मल्होत्रा वो तो इन लोगो के ही साथ है वो तो इनसे बहुत डरता है उससे कहा तो कुछ नहीं बोलते
    यह परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है हमने तो उनसे से भी कहा एक बार गली में आकर देखो तो कितनी गन्दी गली है ये पर कुछ नहीं हुआ गली में पैर रखने की जगह नहीं होती इतना गोबर होता है

    जिनकी गाय है उनमे सबसे ज्यादा गये महिपाल , , राहुल , सूंदर और विनय नाम के आदमी की है महिपाल का रिश्तेदार म्युनिसिपल कोरोपोरशन में लगा हुआ है वो उनको बता देता है की कंप्लेंट किसने करि है फिर यह लोग उसको मारते और धमकाते है इस एरिया में रहना बहुत मुश्किल हो गया है अपने मकान तो इन्होने किराये पर दे रखे है औरगाये सब हमारी गलियों में छोड़ देते है जब दूध निकलना होता है तब ले जाते है अगर कोई गाये को अपने घर के आगे से हटाए तो उसे गाली गलोच करते है और मारते है इन लोगो को वजह से गली को बच्चे भी बाहर नहीं निकलते क्यों की सारी गली में गोबर और गाये होती है

    धन्यवाद्

    GHONDLI, GALI NO.2 OR GALI NO.4, SHASTRI PARK
    NEAR CHANDER NAGAR, KRISHNA NAGAR, DELHI-110051
    GALI NO.4, BALAJI MANDRI WALI GALI
    गली नंबर ४, और गली नंबर २ के निवासी

Leave a Reply