Amritlal Meena IAS appointed Principal Secretary- Road Construction Dept, Bihar

ad
Amritlal Meena IAS
Amritlal Meena IAS

Shri Amritlal Meena IAS (Bihar 1989) presently Principal Secretary, Cooperative Department, Patna with additional charge of Principal Secretary- Road Construction Department and Managing Director – Bihar State Road Development Corporation Ltd (BSRDCL) has been appointed as Principal Secretary- Road Construction Department with additional charge of  Principal Secretary-Panchayati Raj Department and Managing Director – Bihar State Road Development Corporation Ltd (BSRDCL) .

Indian Bureaucracy Dot Com wishesShri Amritlal Meena the very best

 

 

3 Comments

  1. Dear sir
    This is inform you that here one village is chiriyawan, atri,Gaya till not road connectivity and nali, Nal jal not supply
    Kindly do needful
    Thanks and regards

  2. महोदय,
    सादर अवगत कराना है की ग्राम- बिशुनपुरा, प्रखंड- तड़ारी, जिला– भोजपुर, राज्य- बिहार जो पीरो– तड़ारी मुख्य सड़क मार्ग के करीब १८ किलो मीटर पर स्तिथ है के उत्तरी पूर्व के क्षतिग्रस्त खड़ंजा पहुँच-पथ को तोड़कर जिला प्रशासन भोजपुर के उप-विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा वर्ष २०११-१२ में पक्का मार्ग का निर्माण कराया गया था। निर्माण के समय सड़क के दक्षिणी किनारे पर बने नाली को तोड़कर सड़क के बीच में नाला का निर्माण कराया गया जो समय के साथ कूड़ा-कचड़ा से भर गया और उसके ऊपर मैनहोल में लगे करीब-करीब सभी पांच छः सीमेंटेड ढ़क्कन टूटकर धंस गए हैं। कुछकाल में ही यह मार्ग इतना क्षतिग्रस्त हो चुका है की ग्रामवासी और मवेशियों का मुख्यमार्ग तक पहुँचना दुष्कर ही नहीं खतरनाक और असंभव सा हो गया है। पूर्व नाली को तोड़ देने और रोड़ के मध्य नाला बना देने के बाद रोड़ के साथ रहरहे ग्रामीणों द्वारा पूर्व ग्रामीण नाली के जमीन का अतिक्रमण भी कर लिया गया है।
    जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय, भोजपुर द्वारा अनन्य संख्या ९९९९४०२२५०७२३००३७३ तिथि- १२/०८/२०२३ संध्या समय- ०२ बजे स्पष्ट प्रतिवेदन एवं साक्ष्यों के साथ उपस्थित होकर ग्रामनिवासिओं ने अपना पक्ष रखा और अपनी व्यथा का शीघ्र निवारण की गुहार लगाई थी। पर अभी तक यथास्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। महीनों से हम सब ग्रामवासी इस वेदना को झेल रहें हैं।
    श्रीमान से नम्र निवेदन है की इस ग्रामीण पहुँच मार्ग की यथाशीघ्र मरम्‍मति अथवा नवनिर्माण कराने हेतु आदेश देने की कृपा की जाए ताकि हम बिशुनपुरा ग्राम वासियों को इस नारकीय कष्ट से निवारण हो सके।

    विश्वासभाजन
    एल के चौबे
    लक्ष्मीकान्त चौबे, विंग कमांडर(रिटायर्ड)

  3. सादर अवगत कराना है की ग्राम- बिशुनपुरा, प्रखंड- तड़ारी, जिला– भोजपुर, राज्य- बिहार जो पीरो– तड़ारी मुख्य सड़क मार्ग के करीब १८ किलो मीटर पर स्तिथ है के उत्तरी पूर्व के क्षतिग्रस्त खड़ंजा पहुँच-पथ को तोड़कर जिला प्रशासन भोजपुर के उप-विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा वर्ष २०११-१२ में पक्का मार्ग का निर्माण कराया गया था। निर्माण के समय सड़क के दक्षिणी किनारे पर बने नाली को तोड़कर सड़क के बीच में नाला का निर्माण कराया गया जो समय के साथ कूड़ा-कचड़ा से भर गया और उसके ऊपर मैनहोल में लगे करीब-करीब सभी पांच छः सीमेंटेड ढ़क्कन टूटकर धंस गए हैं। कुछकाल में ही यह मार्ग इतना क्षतिग्रस्त हो चुका है की ग्रामवासी और मवेशियों का मुख्यमार्ग तक पहुँचना दुष्कर ही नहीं खतरनाक और असंभव सा हो गया है। पूर्व नाली को तोड़ देने और रोड़ के मध्य नाला बना देने के बाद रोड़ के साथ रहरहे ग्रामीणों द्वारा पूर्व ग्रामीण नाली के जमीन का अतिक्रमण भी कर लिया गया है।
    श्रीमान से नम्र निवेदन है की इस ग्रामीण पहुँच मार्ग की यथाशीघ्र मरम्‍मति अथवा नवनिर्माण कराने हेतु आदेश देने की कृपा की जाए ताकि हम बिशुनपुरा ग्राम वासियों को इस नारकीय कष्ट से निवारण हो सके।
    विश्वासभाजन
    लक्ष्मीकान्त चौबे, विंग कमांडर(रिटायर्ड)

Leave a Reply