Yagya Mitra Singhdeo IAS posted as Collector & DM- Sikar, Rajasthan

ad
YAGYA MITRA SINGHDEO IAS
YAGYA MITRA SINGHDEO IAS

Shri Yagya Mitra Singhdeo IAS (Rajasthan 2007) presently  Director, Printing & Stationery Department, Jaipur has been transferred as Collector & District Magistrate- Sikar, Rajasthan.

Indian Bureaucracy Dot Com wishes Shri Yagya Mitra Singhdeo the very best.

Sikar, Rajasthan DM Contact No : Mobile – 9530314600 , Office – 01572-250005, dm-sik-rj@nic.in
Sikar, Rajasthan ADM Contact No: Mobile – 9530487850, Office- 01572-250756, admsikar@gmail.com
Sikar, Rajasthan SP Contact No: Office- 01572-270025, spsikar@gmail.com

5 Comments

  1. sir mayra naam aakash h may bsant vihar sikar ward no 47 may rhta hu may ek aam amjdur hu or majdure kar k apna ghar chala rha tha par ab kaam kaaj band honay k karan sab badal gya mainay aap ko aaj ise liye yaad kiya taki maire colony may jo garibo k liye sarkar or aap ki bdolat jo rasan aarha h vo garibo tak nhi pauch rha bich may he ghotala kar rhay h so plz sir help me

  2. Sir hm students yahan sikar mai fasse pde hain
    Hmen hmare ghar jana hai
    Hum depressed feel kr rhe hai exam ka dar aur upar se ye sab
    Baaki jagah se bhi toh students ko nikala hai na
    Hum intezar kr rhe hai ki aap kuchh krenge

  3. सेवा में श्रीमान

    जिला कलेक्टर जी महोदय
    जिला सीकर (राजस्थान)

    विषय :- अवैध रूप से स्थापित करेसर से उड़ने वाली धूल मिट्टी व ध्वनि से प्रार्थी व प्रार्थी की जान माल की सुरक्षा करवाए जाने बाबत हेतु!

    महोदय :-
    प्रार्थना पत्र निबंध प्रकार सादर प्रस्तुत हैं :- यह की ढाणी ग्राम बुरला की तन डोकन तहसील नीमकाथाना जिला सीकर के कदीमी पुख्ता आवासीय मकान है । जिसमें प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार जन कदीमी से यानी अपने बुजुर्गगां के समय से बिना किसी व्यवधान के आवास करते आ रहे हैं हैं तथा प्रार्थी से विधिवत रूप से अपने आवासीय मकानों में विद्युत संबंधी भी विद्युत विभाग से प्राप्त कर लिया है ।
    यह कि प्रार्थी के उक्त मकान से 30–40 मीटर दूरी पर ही मनोज कुमार मीणा ने एक रोड़ी डस्ट पीसने का क्रेशर अजनाम “जगदंबा ग्रेनाइट मार्बल कोन क्रेशर ” नाम से कानून को ताकत में रखते हुए स्थापित कर लिया है ।
    यह कि उक्त श्री मनोज कुमार मीणा ने एक नया रोड़ी डस्ट पीसने का क्रेशर प्रार्थी के पास के पास ही अवैध रूप से किया गया है ।
    यह उक्त वर्जित करेसरो से बहुत भारी मात्रा में धूल मिट्टी उड़ती है तथा वर्जित करेसरो से प्रार्थी के पुख्ता मकानों की दूरी मात्र 30 40 मीटर होने के कारण से उड़ने वाली धूल मिट्टी व गहरी ध्वनि से प्रार्थी व प्रार्थी के परिजन महिलाएं बच्चे बीमार रहने लग गए हैं तथा प्रार्थी भी टीबी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो चुका है वर्तमान में प्रार्थी व प्रार्थी के परिजनों से जान माल का खतरा बना हुआ है ।
    यह कि इस संबंध में प्रार्थी द्वारा पूर्व में श्रीमान जी व अधिकारियों को शिकायत की गई थी लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है ।
    यह कि क्रेशर मालिक श्री मनोज कुमार मीणा को इस संबंध में निवेदन करने पर एलानिया धमकी देता है यदि किसी ने मेरी शिकायत की तो उसको झूठे मुकदमों में फंसाकर जीवन बर्बाद कर दूंगा।
    अब मनोज कुमार मीणा प्रार्थी के मकान के पास जबरन उक्त करेसरो पर काम आने वाले पत्थर भी डलवाने गया है । उक्त मनोज कुमार मीणा के भाई उच्च अधिकारी है । तथा मनोज कुमार मीणा के विरुद्ध किसी के बोलने की हिम्मत नहीं है । सीकर पोलूशन विभाग में कई बार शिकायतें की लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी हमारे घर पर आकर हमें एलानिया भरी धमकियां भी देख कर गए गए हैं । कि आप करते रहो शिकायतें यह क्रेशर तो ऐसे ही चलेगा
    अतः श्रीमान जी के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि वर्णित दोनों करेसरो को हटवाया जाकर प्रार्थी व प्रार्थी के परिजन महिलाएं बच्चों आदि की जान माल की सुरक्षा करवाए जाने की कृपा करें धन्यवाद

    प्रार्थी
    शीशराम मेहरा पुत्र श्री गोपाल जाति मेहरा निवासी ढाणी बुरला की तन डोकन तहसील नीमकाथाना जिला सीकर राजस्थान
    Mob. 9602556949

  4. Sir good morning 🌞
    2013 ki nursing staff ki bharti ko pura karbane ki kirpa kare
    Jocorona mahamari se ladne me kam aainge STAFF NURSE
    Please help me sir

  5. Khatu dham Mandir mei sare aam paise lekar vip raste se bhagto ko darsan karwaye jaa rahe hai kya yahi hai baba ke darbaar ki vayvasta dm sir maine aapko ye mail isliye kar raha hui ke uske khilaaf aap koi thosh kadam uthaaye

Leave a Reply