Devesh Chaturvedi IAS transferred as Principal Secretary- Medical, Health & Family Welfare Dept, UP

ad
Devesh Chaturvedi IAS
Devesh Chaturvedi IAS

Shri Devesh Chaturvedi IAS (Uttar Pradesh 1989) presently Principal Secretary, Housing & Urban Planning Department, Govt. of UP. Lucknow, has been transferred and posted as  Principal Secretary, Medical, Health & Family Welfare Department, Govt. of UP. Lucknow.

Indian Bureaucracy Dot Com wishes Shri Devesh Chaturvedi the very best.

 

1 Comment

  1. विषय :- गलत तरीके से चल रहे हॉस्पिटल को बंद कराते हुये कानूनी कार्यवाही करने के सम्बंध में।
    महोदय,
    अवगत कराना है कि जिला कुशीनगर के पड़रौना शहर में एक आयुर्वेदिक (BAMS) डॉक्टर द्वारा शिटी हॉस्पिटल – सुभाष चौक, में नवजात शिशुओं की भर्ती करके एलोपैथिक इलाज किया जाता है जबकि सिर्फ दिखावे के लिए जिला अस्पताल कुशीनगर के चाइल्ड स्पेलिस्ट डॉक्टर के नाम को बेचा जाता है और गलत तरीके से जिले के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को बाबुओं की मिली भगत से ये कारनामा चल रहा है।
    इस हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन भी मानक के विपरीत है।
    1- इस चाइल्ड हॉस्पिटल में एक भी एम्बुलेंस की सुविधा नहीं है।
    2- जो भी लेडीज स्टाफ है उसमें से किसी के पास नर्स की डिग्री नहीं है।
    3- फायर विभाग से NOC नहीं है।
    4- ड्रग लाइसेंस किसी और के नाम से है जबकि बैठता कोई और है।
    5- DG सेट एप्रूवल नहीं है।
    6- नॉरकोटिक ड्रग लाइसेंस नहीं है।
    7- फ़ूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं है।
    8- मेडिकल गैस लाइसेंस नहीं है।
    9- सेल टेक्स से रजिस्ट्रेशन नहीं है।
    10- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट अंडर पॉल्युशन कंट्रोल एक्ट से सर्टिफाइड नहीं है।
    11- स्पिरिट लाइसेंस नहीं है।
    12- पॉल्युशन कंट्रोल लाइसेंस नहीं है।
    13-cause of death certificate not death summary नहीं दिया जाता है।
    14- बायो-मेडिकल का प्रमाण पत्र नहीं है।
    15- क्लिनिक स्टैब्लिशमेंट एक्ट के प्रमाण पत्र नहीं है।
    अतः आपमहानुभाव से विनम्र निवेदन है कि नवजात बच्चों के जान से खेलना, उनके इम्यून पावर डैमेज करना कानून जुर्म है।
    इस समस्या को अति शीघ्र रोका जाय एवम कानूनी कार्यवाही की जाय कि भविष्य में ऐसा जघन्य अपराध कोई न कर सके।
    प्रतिलिपि प्रेषित :- 1- मुख्यमंत्री (यू0पी0)।
    2- प्रमुख सचिव- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण।
    3- महानिदेशक – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण।
    4- अपर निदेशक – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गोरखपुर।
    5 – IG गोरखपुर।
    6- DM – कुशीनगर।
    7- CMO – कुशीनगर।
    8- प्रमुख सचिव – कर एवं निबन्ध।
    9 – निदेशक – कर एवं निबन्ध – यू0पी0।
    10 – प्रमुख सचिव – खाद्य एवं रसद ।
    11 – निदेशक – खाद्य एवं रसद ।
    12- D.G.मेडिकल हेल्थ।
    13- DG फैमिली वेलफ़ेयर।
    14- प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन।

Leave a Reply to manoj kumar Cancel reply